चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए 13 आईपीएस और पांच एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस ममता सिंह को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर से हटाकर एडीजीपी स्टेट क्राइम ब्रांच में लगाया है। उनकी जगह आईपीएस संजय कुमार को प्रदेश के लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार एंटी करप्शन ब्यूरो का प्रभार एडीजीपी अमिताभ ढिल्लों के पास रहेगा इसके अलावा एडीजीपी मोडराइजेशन और वेलफेयर की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी इनके पास ही रहेगी। पहले डीजीपी शत्रुजीत कपूर एसीबी के डीजी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। पदोन्नति के बाद आलोक कुमार राय को डीजीपी एचआर एंड लिटिगेशन व एसके जैन को डीजीपी हरियाणा मानवाधिकार आयोग में लगाया गया है।
आईपीएस संगीता कालिया को डीआईजी पदोन्नति करते हुए आईआरबी भोंडसी गुरुग्राम लगाया गया है। आईपीएस राजेश दुग्गल को संयुक्त पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, आईपीएस नितिश अग्रवाल को एसपी स्टेट क्राइम ब्रांच और आईपीएस अर्श वर्मा को महेंद्रगढ़ जिले का एसपी तैनात किया गया है। आईपीएस अमित यशवर्धन को राज्यपाल का एडीसी, कुलदीप कुमार को सीसीपी एनआईटी फरीदाबाद, हिमाद्री कौशिक को डीसीपी पंचकूला और आईपीएस सोनाक्षी सिंह को एएसपी नूंह नियुक्त किया गया। इसी प्रकार, एचपीएस ऊषा देवी को डीसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद, अनिल कुमार डीसीपी बल्लभगढ़, पंखूड़ी कुमार एसपी नार्कोटिक्स ब्यूरो, पूजा डाबला एसपी क्राइम ब्रांच और प्रदीप कुमार को नूंह भेजा गया है।
18 आईएफएस और 13 एचएफएस अधिकारियों के तबादले
वन विभाग हरियाणा में भी बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 18 आईएफएस और 13 एचएफएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। मुख्यालय स्तर पर चार आईएफएस अधिकारियों के कार्यभार में भी बदलाव किया गया है। इस संबंध में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने आदेश जारी किए हैं। आईएफएस जी रमन को पीसीसीएफ (प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट) कम सीईओ कैंपा लगाया गया है। आईएफएस सुरेश दलाल को पीसीसीएफ फॉरेस्ट, विनोद कुमार पीसीसीएफ बजट, प्लानिंग, प्रोजेक्ट और केसी मीणा पीसीसीएफ डेवलपमेंट की जिम्मेदारी दी गई है।