SFJ के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने देश विरोधी गतिविधियों को देश के बहार से बढ़ावा देना फिर से तेज कर दिया है। पिछला रेफरेंडम फेल होने के बाद पन्नू एक बार फिर से कनाडा की धरती पर खालिस्तान रेफरेंडम करवाने की तयारी की घोषणा कर दी है।
पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की है जिसमे 29 अक्टूबर को खालिस्तान रेफरेंडम करवाने का एलान किया है। पन्नू ने कहा कि G20 सम्मेलन के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान के हक में आवाज बुलंद की थी। वहीं अब विरोधी पार्टी के कंजर्वेटिव पार्टी लीडर ने भी खालिस्तान के हक में बात कही है। पन्नू ने कहा कि मंच से कनाडाई प्रधानमंत्री ने कह दिया कि खालिस्तान की मांग को वह रोक नहीं सकते हैं। कनाडा में शांतिमय प्रदर्शन, फ्रीडम ऑफ स्पीच को रोका नहीं जा सकता।
वहीं आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बीते समय में मारे गए अपने साथी हरदीप निज्जर के नाम पर भी वोटिंग करवाने की घोषणा कर दी है। पन्नू का कहना है कि वह यह जनमत निज्जर किल इंडिया रेफरेंडम के नाम से करवाएगा और सवाल पूछेगा- क्या भारतीय उच्चायुक्त वर्मा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं? पन्नू का दावा है कि 10 सितंबर को गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में खालिस्तान जनमत संग्रह-I आयोजित किया गया था। जिसमें 135,000 से अधिक सिखों ने मतदान किया और 50 हजार लोग वोट डाल नहीं पाए थे। इसीलिए उसे सरी में दोबारा से रेफरेंडम करवाना पड़ रहा है। लेकिन हकीकत आतंकी पन्नू के बयान से परे हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार यहां वोट डालने वालों की गिनती 7 हजार से अधिक नहीं थी। कनाडा जैसे देश में भी रेफरेंडम को सपोर्ट नहीं मिल रहा, यही कारण है कि वह यहां दोबारा से वोटिंग करवाने का चाहवान है।