चंडीगढ़ दिनभर
उज्जैन। अभिनेत्री सारा अली खान ने महाकाल मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की। अभिनेत्री बुधवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। भस्म आरती में शामिल होने के बाद नंदी हॉल में करीब आधे घंटे तक वह शिव जाप करते हुए ध्यान लगाकर बैठी रहीं। सारा महाकाल मंदिर में तीसरी बार आईं। भस्म आरती के बाद उन्होंने गर्भगृह में जाकर दर्शन किए। सुबह 7 बजे होने वाली भोग आरती में भी वें शामिल हुईं। बाद में मंदिर के कोटि तीर्थ के पास ध्यान लगाकर बैठीं.