चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर राजपूत समाज एकजुट होकर मैदान में उतर गया है। सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में राजपूत सभा करनाल द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह बताया 1966 से लेकर 2019 तक मुख्य धारा के किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल ने हरियाणा में राजपूत समाज के व्यक्ति को लोकसभा व राज्यसभा का टिकट नहीं दी और हमेशा उनकी उपेक्षा की गयी है। हरियाणा में राजपूत समाज करीब 8 प्रतिशत है जिसके चलते कम से कम दो लोकसभा क्षेत्र से राजपूत समाज को टिकट दी जाएं। करनाल लोकसभा क्षेत्र में डेढ़ लाख वोट राजपूत समाज के है, इसलिए उनकी प्राथमिकता है कि करनाल लोकसभा क्षेत्र से राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट मिले।
जो भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल राजपूत समाज को टिकट देगा, उसका तन मन धन के साथ समर्थन किया जाएगा। यदि भाजपा और कांग्रेस राजपूत समाज की अनदेखी करते हैं तो राजपूत समाज महा पंचायत कर ठोस निर्णय लेगा। उन्होने कहा कि अंबाला से लेकर कुरुक्षेत्र करनाल, फरीदाबाद, गुडग़ांव, भिवानी-महेंद्रगढ़ सहित कई सीटों पर राजपूत समाज के निर्णायक वोट हैं, जो किसी भी पार्टी को जिताने और हराने में निर्णायक साबित होते हैं।