चंडीगढ़ के पीजिआई अस्पताल के नेहरू ब्लॉक में देर रात 11:45 पर अचानक आग लगने से अस्पताल में हड़कंप का माहौल बन गया | अस्पताल के अन्दर धुआं निकलता देख लोग इधर उधर भागना शुरू हो गए | जैसे ही कण्ट्रोल रूम पर आग लगने की सुचना मिली तुरंत पीजिआई चौँकी से सीनियर कांस्टेबल मंजीत वहाँ पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी सुचना दी | जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पने में जुट गयी | आग धीरे धीरे पुरे ब्लॉक में फ़ैल चुके हैं | पुलिस और दमकल विभाग कर्मचारियों द्वारा नेहरू ब्लॉक में हजारों की संख्या में मरीजों को बाहर निकाला गया हैं और बचे मरीजों को भी रैसक़्यू कर बाहर निकाला | हालांकि सुबह तक यह
ऑपरेशन जारी रहा दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मुशक्त से बिल्डिंग में फसे मरीजों को मशीनों के जरिए बाहर निकाला गया | खबर लिखें जाने तक किसी भी मरीज की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई |
अस्पताल परिसर में धुँआ निकलता लोगो में देख अफरा तफरी का माहौल
आग की सुचना पाते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मुशक्त के बाद आग की चपेट से मरीजों को बाहर निकाला
अस्पताल में सुबह तक चला रैसक़्यू ऑपरेशन
मरीजों को साथ के निजी अस्पतालों में दाखिल कराया