उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया
चंडीगढ़ दिनभर
देहरादून। उत्तराखंड में मॉनसून में भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश में मॉनसून ब्रेक होते ही तबाही मचनी शुरू हो गई है। कई स्थानों पर लैंडस्लाइड जैसी स्थिति बनती दिख रही है। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के बाद केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के बाद सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है।
गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक तेज बारिश होने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को रोकने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच चलने वाली शटल टैक्सी सेवा के वाहन के ऊपर पत्थर गिर गया। इस घटना में टैक्सी चालक की मौत हो गई।