Untitled design 2024 03 11T154702.091

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मरदह थाना क्षेत्र में मऊ से बारातियों को लेकर जा रही बस पर हाईटेंशन तार गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हाईटेंशन तार बस के ऊपर गिरने से उसमे सफर कर रहे लोग झटके से झुलस गए। यात्रियों से भरी बस से आग की लपटें काफी समय तक उठती रही। करंट के कारण लोगों को बाहर निकलने में दिक्कत हुई। सुचना मिलते ही मौके पर अधिकारियों को भेजा गया है। मामले की जानकारी सरकार के स्तर पर भी ली जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बस में यात्री भरे हुए थे। बस पर तार गिरने के बाद बस में आग लग गई। करंट का प्रवाह रुकने के बाद किसी प्रकार लोग निकले। अचेत लोगों के आग में जलने की भी बात कही जा रही है।

सीएम योगी ने खुद घटना का लिया जायजा

बस हादसे का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया कि वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि अधिकारी मौके पर पहुंच कर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करें। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए। सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link