Israel Hamas War Live 2

प्रदर्शन की आड़ में कुछ लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की आशंका।

दिल्ली : इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग का असर भारत पर भी पड़ने की आशंका है। भारत की खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करके बताया कि उनको दिल्ली और कई शहरो में प्रदर्शन की आड़ में माहौल बिगाड़ने कोशिश की आशंका है।

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग पिछले 7 दिनों से जारी है. इस जंग का असर अब भारत के शहरों में भी दिखता नजर आ रहा है.
जहाँ कुछ संगठन प्रदर्शन करने पर आ गए हैं। भारत की खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली के साथ कुछ शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है. उनका कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों में प्रदर्शन की आड़ में संगठनों द्वारा समाज का माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है. खुफिया एनपुट के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है. आज जुम्मे की नमाज के दौरान दिल्ली के सभी जोन के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ खुद सड़कों पर मौजूद रहेंगे. खुफिया एजेंसियों की इनपुट के मुताबिक दिल्ली सहित बाकी कुछ शहरों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है।
इजरायल की एम्बेसी सहित यहूदियों से जुड़े तमाम स्थानों और यहूदी धार्मिक से जुड़े तमाम स्थानों और यहूदी धार्मिक स्थलों पर पहले ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा रखी है। 7 अक्टूबर को शुरू हुई इजरायल-हमास जंग आज सातवें दिन में प्रवेश कर गयी है. इजरायली एयरफोर्स (IDF) की जानकारी के मुताबिक अब तक हमास के हमलों में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे जा चुके हैं. तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 95 से ज्यादा परिवारों के लोगों को हमास के आतंकी अपने साथ बंधक बनाकर ले गए हैं. IDF की जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन हमास अब तक इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट फायर कर चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फीलिस्तीन में भी करीब 900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और करीब 4 हजार लोग घायल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link