चंडीगढ़ सेक्टर 40 डी में बुधवार सुबह लगभग पौने आठ बजे एक स्थानीय स्कूल के पास खुदाई कार्य के दौरान घरेलू गैस सप्लाई की पाइपलाइन टूट गई। इसके बाद तेज धमाके के साथ तेजी से गैस लीक होने लगी। इससे स्कूल के बच्चों के बीच भगदड़ मच गई। स्कूल अध्यापकों ने सभी बच्चों को वहां से निकाला और घर भिजवाया।
गैस की दुर्गंध से खुदाई करने वाले कर्मी वहां से दूर हट गए और मामले की जानकारी पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी को दी गई। कुछ देर बाद इस टूटी हुई पाइपलाइन को रिपेयर किया गया। जिसके बाद हालात सामान्य हुए।