चंडीगढ़ दिनभर
इंदौर। शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के दरबार में आने वाले दान की गिनती फिलहाल जारी है। पिछले 4 दिनों में से लगातार हो रही गिनती में अब तक दान की राशि एक करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है। इसके साथ ही दान पेटियों से निकलने वाले धन के अलावा अन्य बहुमूल्य धातुओं का मिलना भी जारी है। बैंकों में शनिवार व रविवार अवकाश के चलते बची हुई दानपेटियों को सोमवार को खोला गया। इन दानपेटियों से करीब 57 लाख रुपए निकले हैं।
इसके पहले करीब 44 लाख रुपए मिल चुके थे। इसके साथ ही दान की राशि बढ़कर एक करोड़ एक लाख 80 हजार रुपए पर पहुंच चुकी है। दानपेटियों से सोना, चांदी के आभूषण और पंचरत्न आदि भी मिले हैं। आभूषणों में सोने की कान की बालियां, एक अंगूठी, एक सोने का सिक्का, विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं।