चंडीगढ़ दिनभर लाडवा।
दून पब्लिक स्कूल लाडवा की प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा द्वारा बताया गया कि रविवार को स्कूल में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों में ओपन टैलेंट हंट तथा दून इंडियन ओलंपियाड के मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों के लिए एडवेंचर कैंप लगाया गया।
आयोजन में दून इंडियन ओलंपियाड के1800 विद्यार्थियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। दून इंडियन ओलंपियाड में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चेक, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए तथा चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी के साथ सर्टिफिकेट व सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
टैलेंट हंट में लाडवा शहर के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया।इस टैलेंट हंट में आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिग, रंगोली, म्यूजिक, डांस, पब्लिक स्पीकिग जैसे विषयों को चुना गया। जिसमें सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी रोचकता व अभिरुचि के अनुसार विभिन्न विषयों को चुना। छात्रों ने डांस व म्यूजिक में विभिन्न प्रदेशों के लोकगीतों व लोकनृत्यों का बखूबी प्रदर्शन किया। आर्ट एंड क्राफ्ट, रंगोली एवं पेंटिग में विभिन्न चित्रों व तस्वीरों को रंगों से सजाकर अपनी प्रतिभा को और निखारने का प्रयास किया। पब्लिक स्पीकिंग में छात्रों ने अंग्रेजी, हिंदी एवं पंजाबी में से अपनी सहजता व रुचि के अनुसार विभिन्न विषयों को चुना तथा समाज व देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार पेश किए।
इसमें छात्रों ने आज की राजनीति, सुविधाओं की सोच, सामाजिक रस्में, युवा और नशा, विज्ञान, देश की आर्थिक स्थित में हमारा योगदान, युवकों का विदेश पलायन आदि विषयों पर अपने विचार पेश कर सबको सोचने के लिए विवश कर दिया। सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण जोश, उत्साह व आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। सभी बच्चों ने एडवेंचर कैंप का भी आनंद लिया। स्कूल प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्कूल समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाता रहता है, ताकि छात्र अपनी छिपी हुई प्रतिभा को पहचान सके।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य में कोई न कोई व्यक्तिगत गुण अवश्य होता है। इस प्रकार के आयोजन ही छात्रों के उन गुणों को निखार कर उसे समाज उपयोगी बनाते हैं। चेयरमैन केके गर्ग, चेयर पर्सन सुधा गर्ग,मैनेजिंग ट्रस्टी सुधांशु गर्ग, डायरेक्टर प्रोफेसर विवेक शर्मा , मैनेजर ईंशान सिंगला द्वारा सभी छात्रों को उनकी प्रतिभागिता व प्रतियोगी भावना की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में प्रत्येक प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।