डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 23T123609.467

चंडीगढ़ दिनभर

पंचकूला। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि बदल रही जीवन शैली और खान-पान की आदतों के कारण आने वाले दस वर्षों में दांतों से संबंधित बिमारियों में भारी वृद्धि होगी। जिसमें मुंह का कैंसर अहम होगा। उक्त विचार चंडीगढ़ सैक्टर-32 मेडिकल कालेज के डॉ.साइकैट चक्रवर्ती ने प्रयोग फाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब ऑफ पंचकूला के सहयोग से आयोजित प्रोजैक्ट दंत रक्षक के तहत पंचकूला जिले के गांव ढंढारडू में आयोजित दंत जांच शिविर के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुंह के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू तथा बीड़ी का सेवन है। शिविर के दौरान 120 लोगों की जांच की गई। आश्चर्यजनक बात यह रही है कि शिविर में जहां एक व्यक्ति को तंबाकू व बीड़ी के कारण कैंसर की दूसरी स्टेज के बारे में पता चला।

चार व्यक्तियों के कैंसर के मामूली लक्ष्णों की पहली स्टेज के बारे में पता चला। यह पांचों व्यक्ति तंबाकू तथा बीड़ी का नियमित सेवन करते हैं। डॉक्टरों तथा प्रयोग फाउंडेशन की टीम द्वारा काउंसलिंग करने पर उक्त पांच व्यक्तियों के अलावा एक दर्जन के करीब अधेड़ उम्र व्यक्तियों ने बीड़ी व तंबाकू छोडऩे का प्रण लिया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link