चंडीगढ़ दिनभर। इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर संदीप सिंह की जालंधर के मल्लिया गांव में कबड्डी मेले के दौरान सरेआम गोलियां मारकर ह्त्या करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली थी, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है। मृतक संदीप की पत्नी रुपिंदर कौर ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि आरोपी खुले घूम रहे हैं और गवाहों को सरेआम धमकियां दी जा रही हैं। कहा है कि अगर बयान दिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। रुपिंदर कौर ने कहा कि पुलिस के ढीले रवैये की वजह से ही आरोपी उन्हें धमका रहे हैं। उन्हें जान का खतरा भी लगने लगा है। उन्होंने पंजाब पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।
रूपिंदर ने कबड्डी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संदीप की कबड्डी टीम के कप्तान और लीग कबड्डी फेडरेशन के सदस्य सुलतान सिंह ने फेसबुक पर कबड्डी लवर्स को संबोधित करते हुए फेडरेशन में हो रही धांधलियों और कबड्डी की आड़ में चल रहे गोरखधंधे का खुलासा कर कबड्डी को साफ़ सुथरा बनाने में सहयोग मांगा था। इसके बाद उनके पति की ह्त्या के आरोपियों ने सुलतान को भी फेसबुक पर धमकियां दी थी और स्वीकार किया था कि संदीप को ही मौत के घाट उतारा है। अगर किस ने भविष्य में उनके काम में या फेडरेशन में दखलंदाज़ी की तो उसका भी वही हश्र होगा जो संदीप का हुआ था। उन्होंने सभी सबूत के तौर पर फेसबुक का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए हैं। उसके बाद भी कोई कारवाई नहीं की है। वहीं रूपिंदर ने आरोप लगाया कि पति को मौत के घात उतारने वाले बहुत पावरफुल हं। इनके पास की भी कमी नहीं है जोकि सुपारी किलर बुला कर किसी को भी ठिकाने लगा सकते हैं। लगता है कि इसी के चलते पुलिस उन्हे गिरफ्तार नहीं कर रही है।