हाइवे पर नाकाबंदी कर 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त
चंडीगढ़ दिनभर
बालोतरा के निकटवर्ती पचपदरा पुलिस ने मेगा हाइवे पर नाकाबंदी कर 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक में 1105 कार्टन अवैध शराब के जब्त किए है। पुलिस आरोपी से शराब कहां पर सप्लाई करने वाला था इसको लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेगा हाइवे से अवैध शराब से भरा 10 टायर वाला ट्रक जा रहा है। इस पर पुलिस ने मेगा हाइवे पचपदरा पर नाकाबंदी की। इस दौरान आ रहे ट्रक को रुकवाया गया। ट्रक से तिरपाल हटा कर तलाशी ली गई। ट्रक में राजस्थान निर्मित आरएमएल देशी शराब अलग-अलग ब्रांड के पव्वों के कार्टन भरे पाए गए। इसमें व्हाइट लेस वोडका शराब के पव्वों से भरे 817 कार्टन और रॉयल क्लासिंक व्हिस्की 180ML के कागज के पाउचनुमा पव्वों से भरे 288 कार्टन कुल 1105 कार्टन अवैध देशी शराब को जब्त की है। वहीं ट्रक ड्राइवर भभुताराम पुत्र राणाराम निवासी जागुओं की ढाणी ऊपरला, चौहटन बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। पचपदरा थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के मुताबिक आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।