चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली। रविवार को नाइपर भवन, मोहाली में करीब 150 कैंसर सरवाइवर्स ने अपने डॉक्टरों के साथ नेशनल कैंसर सर्वाइवर डे सेलिब्रेट करते हुए रैंप पर वॉक और भांगड़ा डाल खूब जलवे बिखेरे। सरवाइवर्स और मैक्स अस्पताल, मोहाली के डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. सुनंदन शर्मा, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. गौतम गोयल, डॉ. रितेश प्रुथी, डॉ. पंकज कुमार , डॉ. सजल कक्कड़ और डॉ. कनिका शर्मा ने पंजाबी हिट गीतों पर जमकर डांस कर जि़ंदगी को जि़ंदा-दिली से जीने का सन्देश दिया।
मैक्स में मेडिकल व हेमेटो ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. सचिन गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन लोगों को एक संदेश देना चाहते हैं जो वर्तमान में इस चुनौतीपूर्ण बीमारी का सामना कर रहे हैं। जालंधर की दिलप्रीत (बदला हुआ नाम) ने कहा कि मैं लंग कैंसर स्टेज 4 से लड़ रही हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक पूरी हिम्मत के साथ बीमारी से लड़ूंगी। मैं अपनी बीमारी की वजह से जीने की खुशी और आनंद की कुर्बानी नहीं दे सकती । बीमारी मेरे शरीर में है, मेरी सोच में नहीं जो मुझसे हर पल जि़ंदा-दिली से जि़ंदगी को जीने को कहती है।
गले व लंग के कैंसर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने वाले दीपक कुमार (बदला हुआ नाम) के अनुसार, जब आप उम्मीद खो देते हैं आप हार जाते हैं और जब आप खुद पर और उन पर जो बुरे दौर से बाहर आने में आपकी मदद करते हैं, पर विश्वास रखते हैं तो आप सभी मुश्किलों पर विजय पाते हैं ।
जम्मू-कश्मीर के 80 वर्षीय सर्वाइवर ने कहा, महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि आपके जीवन में कितने वर्ष हैं, बल्कि यह है कि आपके वर्षों में जीवन कितना है। जैसा कि कहा जाता है, एक बार जब आप आशा को चुन लेते हैं, तो कुछ भी संभव है। पिनाक मोदगिल, सीनियर वीपी मैक्स अस्पताल, मोहाली ने कहा कि नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे पर हम यहां कैंसर सर्वाइवर्स का सम्मान करने और दुनिया को यह दिखाने के लिए एकत्रित हुए हैं कि कैंसर डायग्नोसिस के बाद का जीवन फलदायी और प्रेरक भी हो सकता है।