एन. जी. ओज़ को दी गयी ग्रांट की देख-रेख सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब करेगा
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़/ लुधियाना। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर की तरफ से स्थानीय बचत भवन लुधियाना में पंजाब की समूह समाज सेवीं संस्थाओं ( एन. जी. ओ) को पी. एम 6 स्कीम के अधीन जो समाज के लिए बेहतर काम कर रही हैं, को उत्साहित करने के तौर पर ग्रांट दी गई और उनके साथ मीटिंग करके समाज की बेहतरी के लिए और आगे से बढ़-चढ़ कर काम करने को उत्साहित भी किया गया।
मीटिंग में विधायक रजिन्दरपाल कौर छीना, माधवी कटारिया डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब, गुरप्रीत कौर दियो स्पैशल डी. जी. पी. पंजाब और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ग्रामीण विकास) श्री अमित पंचाल शामिल थे।
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि एन. जी. ओज़ को लिखित तौर पर माँग करने पर पिछली सरकारों की तरफ से जो ग्रांटें दी गईं हैं, उस व्यवस्था को हमारी तरफ से बिल्कुल तौर पर बंद किया गया है। अब समाज सेवीं संस्थाओं का इंटरव्यू करके ही चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह समाज सेवीं संस्थाएं प्राप्त हुई ग्रांट पर क्या काम करती हैं, उसकी देख-रेख सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब करेगा। उन्होंने कहा कि दी गई ग्रांट की विभाग द्वारा मासिक या फिर अधिकारियों की तरफ से दौरा करके इसकी चैकिंग भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन ग्रांटों की देख-रेख करके ही भविष्य में समाज सेवीं संस्थाओं को दोबारा से ग्रांटें दीं जाएंगी और विभाग की पालिसी अनुसार काम न होने की सूरत में कानूनी तौर पर कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि इन संस्थाओं की तरफ से यह ग्रांट लोगों की भलाई की जगह किसी अन्य राजनैतिक काम के लिए इस्तेमाल की गई तो उस एन. जी. ओ पर तुरंत कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने समाज सेवीं संस्थाओं ( एन. जी. ओ), पुलिस विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की मीटिंग में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात ख़ास तौर पर करते हुये कहा कि सखी वन स्टाप सैंटर में काम करते सभी मुलाजिमों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे इन वन स्टाप सैंटरों की शक्ति संबंधी महिलाओं को अवगत करवाया जा सके कि यह सैंटर उनको किस तरह सहायता दे सकते हैं।