टिकटों को 100 से 150 प्रतिशत तक ज्यादा में बेचा जा रहा। कालाबाजारी में लड़कियां भी हुई शामिल।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले का उत्साह लोगो में देखने को मिल रहा है। सभी टिकटें पहले से ही बिक चुकी हैं, जिन लोगो ने टिकटों को पहले खरीदा है अब उन टिकटों की कालबाज़ारी शुरू कर दी है। पता होने के बाद भी फैंस टिकट पाने की कोशिश में लगे हुए हैं और मैच देखने के लिए टिकटों को ऊँची कीमत देकर खरीदने को तैयार है। इसका फायदा उठाते हुए जिन लोगो ने पहले से टिकटें खरीदी हुई हैं अब वो दाम बढ़ा कर बेचने में लगे हैं। 2-3 हजार रुपए के टिकटों के कीमत वाली टिकट को फैंस 30 से 35 हजार तक देकर खरीदने को तैयार हैं। कुछ लोगों ने टिकेट्स को खुलेआम सोशल मीडिया तक पर बेचना शुरू कर दिया है ।
टिकटों की कालाबाजारी ज्यादातर स्टूडेंट्स और लड़कियां कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक 4000 रुपए के टिकट के लिए 50,000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। टिकटों की कालाबाजारी करने वालों में स्टूडेंट्स लड़कियों के साथ साथ बड़े व्यापारी तक शामिल हैं, जिन्होंने पहले ही टिकटों की व्यवस्था कर ली थी।
भारत-पाकिस्तान के मैच के टिकटों पर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा डील हो रही है। कालाबाजारी करने वाले टिकट की कीमत 10 से 15 गुना तक वसूल रहे हैं। लोग टिकटों को सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं। ब्लैक में टिकट बेचना कानूनन गलत है, लेकिन फिर भी लोग बेख़ौफ़ सोशल मीडिया के जरिए टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं।