सीएसआर के तहत् 6 गाँवों की पंचायतों को ट्रैक्टर-ट्रालियां भेंट किए
चंडीगढ़ दिनभर। हम सबका एक ही नारा-साफ सुथरा हो गांव हमारा के उद्देश्य को लेकर रिलायंस एमईटी ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से बादली विकासखण्ड के 6 गांव की पंचायतों को जिसमें निमाणा, लाडपुर, कलोई, बामनौला, दरियापुर तथा पेलपा को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमईटी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश धनखड़ का स्वागत श्रीवल्लभ गोयल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को रिलायंस की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया तथा उनके हाथों से रिलायंस आफिस के परिसर में पौधारोपण का कार्य भी संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सीएसआर के तहत् स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे रिलायंस के प्रयासो की सराहना की तथा ग्राम पंचायत को सुझाव दिया कि पंचायत के साथ-साथ लोगों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जैसे शहरों में आरडब्ल्यूए के माध्यम से कार्य होता है उसी दिशा में गांव में स्वच्छता कमेटी के माध्यम से गांव को जागरूक करें तथा गांव को निर्मल गांव बनाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पंचायत को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट की जा रही है। इन संसाधनों का उपयोग करके ग्राम पंचायत गांव को साफ-सूथरा एवं निर्मल ग्राम बनाने की दिशा में पहला कदम साबित होगा।