Untitled design 2024 03 02T104234.035

चंडीगढ़: हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं जिसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 15 कंपनियां चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को तैनात की जाएँगी । 10 कंपनियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पांच आईटीबीपी की हैं। प्रदेश के 10 लोकसभा क्षेत्रों में इन्हें तैनात किया जाएगा।

जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने दी है। अग्रवाल चुनाव के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती पर गठित राज्य कमेटी के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाना ही चुनाव आयोग का लक्ष्य है इसी के चलते, राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व आईटीबीपी की कंपनियों को भी मुस्तैदी से तैनात किया जाता है।

चुनाव आयोग का प्रमुख उद्देश्य है कि लोग बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। भारत के चुनाव आयोग ने लोकसभा 2024 के चुनाव को ‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व’ नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर्व को हर्ष, शांति, भाईचारे के साथ मनाना राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों की जिम्मेदारी है।

बैठक में भारत तिब्बत सीमा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भानू, पंचकूला के आईजी हरदीप दुन, हरियाणा पुलिस सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक सौरभ सिंह, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब के डीआईजी डॉ. अतुल फलजेले के अलावा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा व राजकुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कुल 15 सुरक्षा कंपनियों को प्रदेश में तैनात किया जाना है। इनमें से अंबाला लोकसभा क्षेत्र (पंचकूला एवं यमुनानगर) में सीआरपीएफ की दो कंपनियां, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ की एक, करनाल लोकसभा क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ की एक, सिरसा लोकसभा क्षेत्र, जिसमें सिरसा, फतेहाबाद व डबवाली जिले शामिल हैं, के लिए सीआरपीएफ की दो, हिसार लोक सभा क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ की दो, रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ की दो कंपनियां, जिसमें एक रोहतक जिले में व एक झज्जर में तैनात की जाएगी। इसी प्रकार सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव (गुरुग्राम) और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक-एक कंपनी को तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link