चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। कर्नाटक से एक बेहद ही भयानक घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके रुह काप जाएंगे। दरअसल एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ संबंध होने के शक में अपने दोस्त का गला काटने और उसका खून पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पीड़ित की जान बच गई है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर से सामने आई इस भयावह घटना को एक गवाह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है।
खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय को शक था कि उसके दोस्त मारेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसके बाद 19 जून को विजय ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए मारेश से मिलने को कहा. लेकिन जब दोनों मिले, तो इस मुद्दे को लेकर उनकी बहस बढ़ गई और गुस्से में आकर विजय ने कथित तौर पर धारदार हथियार से मारेश का गला काट दिया।