चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। किशनगढ़ के एक घर में लड़के की शादी के जमा किए गए लाखों और सोना चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को एसपी केतन बंसल, डीएसपी उदयपाल की अगुवाई में इंस्पेक्टर सतविंदर ङ्क्षसह की सुपरविजन दोनों आरोपियों के दबोचा गया है। आरोपियों की पहचान कच्ची कॉलोनी धनास के राजू ङ्क्षसह उर्फ जुद्दी और आलोक कुमार के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस ने 19 लाख कैश, दो गोल्ड नैकलेस, तीन जेंटस रिंग, एक पेयर रिंग, तीन एयर रिंग, दो लेडिस रिंग, एक लोकेट, एक गोल्ड चेन, एक जेटंस ब्रेसलेट, चांदी की पायल बरामद हुई है। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी कुकिंग का काम करते हैं। लेकिन खर्चे ज्यादा थे जिसे पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।