मेयर ने सुनीं गोल्डन कॉलोनी के लोगों की समस्याएं, कॉलोनी का दौरा कर समस्याओं की जानकारी भी ली
चंडीगढ़ दिनभर
यमुनानगर। मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में करोड़ों के विकास कार्य किए जा चुके है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य अभी होने बाकी है। वार्ड की जिन कॉलोनियों में चार साल पहले गलियां कच्ची व क्षतिग्रस्त थी। पानी की निकासी नहीं थी। वे गलियां आज पक्की हो चुकी है। पानी की निकासी के लिए नालियां बन चुकी है। फिर भी बहुत से कार्य अभी रह गए हैं। जिनमें से अधिकतर के एस्टीमेट बन चुके है। कुछ के टेंडर लगाए जा चुके है। जल्द ही वे कार्य भी कराए जाएंगे। मेयर मदन चौहान वार्ड नंबर 10 की गोल्डन कॉलोनी में स्नेह सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी के लोगों की समस्याएं सुनी।
अधिकतर ने बीपीएल कार्ड कटने व आयुष्मान कार्ड बनवाने की समस्या रखी। कुछ लोगों ने खाली प्लाटों में उगे भांग, नाला व सीवरेज ब्लॉकेज और नालियों की सफाई की समस्या रखी। जिनके समाधान के लिए मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कॉलोनी के लोगों की समस्या को ध्यान से सुना और उन्हें बीपीएल कार्ड कटने के वास्तविक कारणों से अवगत कराया। बीपीएल राशन कार्ड से नाम कटने के कारणों को स्पष्ट करते हुए मेयर चौहान ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से ज्यादा है, जिनका वार्षिक बिजली बिल 12 हजार से अधिक है, जिन्होंने रिटर्न भरी हो, जो इनकम टैक्स देता हो।
उन्हें बीपीएल सूची से बाहर रखा गया है। जो लोग बीपीएल सूची से बाहर हुए हैं। प्रदेश की आधी आबादी के आयुष्मान कार्ड बन चुके है। जो की एक रिकार्ड है। फिर भी जिस व्यक्ति का बीपीएल कार्ड गलत कटा है, वह नगर निगम या मेयर हाउस आकर अपने परिवार पहचान पत्र की ऑब्जेक्शन डलवाकर ठीक करा सकता है। मेयर चौहान ने कहा कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए निगम की ओर से किए जा रहे है। वार्ड मौके 10 में चिट्टा मंदिर से लेकर यमुना गली तक हर कॉलोनी में विकास कार्य किए गए। मौके पर पार्षद सुरेंद्र शर्मा, वेद पप्पी, सुशील गर्ग, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सेन, पूनम कश्यप, राम प्रशाद, पुष्पा आदि मौजूद रहे।