चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। किसी भी किस्म की असुखद स्थिति से निपटने के लिए पुलिस मुलाजिमों की तैयारी और चौकसी को देखने के लिए पंजाब पुलिस ने आज राज्य भर में दंगा नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास किये। यह अभ्यास मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के हिस्से के तौर पर डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के आदेशों पर करवाए गए। विशेष डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि यह मॉक ड्रिल अभ्यास राज्य भर के 28 पुलिस जिलों की सभी पुलिस लाईनों में सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ की निगरानी अधीन करवाए गए। उन्होंने सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को भी मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान अपनी निगरानी अधीन वज्र और वाटर कैनस के टेस्टिंग अभ्यास करने के लिए कहा था।