आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई है.
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के करीबियों के यहां बुधवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने छापा मारा। एक्शन शराब नीति केस के सिलसिले में लिया गया है। संजय सिंह ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने कहा- मैंने एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया। इसे लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गलती मानी। जब मेरे पास कुछ नहीं मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने छापा मारा है। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट और सीबीआई शराब नीति केस में अनियमितता की जांच कर रही है। सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे एजेंसी की हिरासत में हैं। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने चार्जशीट में सिसोदिया को मुख्य साजिशकर्ता बताया था।
सिसोदिया अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत की मांग की थी। उन्होंने अदालत से कहा था कि उनकी पत्नी बीमार है। हाईकोर्ट ने 3 मई को कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर पूछा था कि इस पर आपका क्या कहना है। 11 मई को अदालत ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन सिसोदिया को पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने की इजाजत दे दी।