चंडीगढ़ दिनभर
कुरुक्षेत्र। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच का 6 दिवसीय टूर हिमाचल के लिए पीपली पैराकीट से रवाना हुआ। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने पत्रकारों के दल को हरी झंडी देकर रवाना किया। विधायक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच पत्रकारों के हित में पिछले 2 दशकों से भी अधिक समय से कार्य करता आ रहा है। इसी कड़ी में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच पत्रकारों को प्रतिवर्ष हिल स्टेशन का दौरा भी करवाता है और वहां पर पत्रकारों के लिए सेमिनार (संगोष्ठी) आयोजित करवाता है, जिसमें वे स्वयं भी कई बार शिरकत कर चुके हैं। इस बार भी मंच ने राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शिमला के गेयटी थिएटर में किया है जिसमें वे अवश्य शामिल होंगे।
उन्होंने पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। इसके बाद पत्रकारों का दल अंबालास्थित हरियाणा टूरिज्म के किंगफिशर में रुका जहां पहुंचने पर अंबाला के जिला लोक संपर्क अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने सभी पत्रकारों का स्वागत किया और वहां से नाश्ता करने के बाद पत्रकार पिंजोर गार्डन में पहुंचे। सभी पत्रकारों ने पिंजोर गार्डन का भ्रमण किया और रंग-बिरंगे बगीचे का आनंद लिया। पत्रकारों के दल से मुखातिब होने के लिए कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा भी उनके बीच पहुंची। लतिका शर्मा ने कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच पिछले काफी लंबे समय से पत्रकारों के हित में आवाज उठाता आया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच उसी गर्मजोशी के साथ आज भी पत्रकारों के बीच में है, जिस गर्मजोशी के साथ मंच का गठन हुआ था। उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं पत्रकारों के साथ हैं, जहां भी पत्रकारों को उनकी आवश्यकता होगी, वे उनके साथ रहेंगे लतिका शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे सेमिनार में शिमला अवश्य पहुंचेंगे और पत्रकारों के इस यादगार पल का हिस्सा बनेगी। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच पिछले कई वर्षों से प्रतिवर्ष पत्रकारों को शिमला की हसीन वादियों का भ्रमण कराता आ रहा है।