प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए हैं
चंडीगढ़ दिनभर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए हैं. यह लेटर देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. पीएम ने अप्वॉइंटमेंट लेटर देने के बाद युवाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये युवाओं के कड़ी मेहनत और सफलता का प्रतीक है कि 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और नौकरी देने में केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है. उन्होंने कहा कि पहले आवेदन करने के लिए बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब ये काम आसान हो चुका है.
71 हजार युवाओं की भर्ती केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में की गई है, जिसे अप्वॉइंटमेंट लेटर बांटे जा चुके हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ये भी ये भर्तियां की गई है. अप्वॉइंटमेंट लेटर नवनियुक्त कर्मचारियों को दिए गए हैं. देश भर सरकारी विभागों में चयनित कर्मचारी भारतीय डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी जैसे कई पदों पर इनकी भर्तियां की जा रही हैं.