चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ । आर्ट ऑफ लिविंग और सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से मॉडल जेल बुडैल में कैदियों के वैलफेयर के लिए चल रही आठ दिन के अवेयरनेस प्रोग्राम में वीरवार को एडवाइजर धर्मपाल,होमसेक्रेटरी नितिन यादव,डीजीपी प्रवीर रंजन और अन्य पुलिसकर्मियों ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कै दियों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया। आईजी जेल दीपक पुरोहित के प्रयासों से चल रहे इस प्रोग्राम में जेल के कैदियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जेल में बंद आरोपियों ने एडवाइजर को कहा कि उन्हें इस प्रोग्राम से काफी फायदा हो रहा है, और उनकी मानसिक जीवन में पॉजेटिव अप्रोच बढ़ रही है। जोकि बाहर निकलने पर उन्हें फायदा देगी। खुद एडवाइजर ने कहा कि कैदियों के साथ नशा छोडऩे पर चर्चा करना और उनसे बातचीत करना बेहद अच्छा रहा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार कैदियों के सुधार के लिए प्रयासरत है और आगे भी उनके सुधार के लिए कदम उठाते रहेंगे।