लाडवा, ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा कम्बोज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल परिसर में हनुमान जयंती के अवसर पर हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ हुआ जिसमें आर्य समाज से आये हुए विद्वान आचार्य द्वारा विधि विधान से मन्त्रों के साथ स्कूल स्टाफ व बच्चों से हवन कराया गया और भगवान से सभी के लिए सद्बुद्धि की कामना की गयी।
शैक्षणिक सत्र शुभारम्भ के इस अवसर पर सभी बच्चों द्वारा स्टाफ सहित हवन की आहुतियां डाली गयी व स्कूल प्रबंधक समिति द्वारा स्कूल में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी के चित्र वाले ध्वज का ध्वजारोहण किया गया और प्रबंधक समिति सदस्यों सहित सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा बच्चों पर आशीर्वाद स्वरुप पुष्प वर्षा की गयी। स्कूल प्रबंधक समिति की निदेशक रंजना गोयल ने नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनायें व आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक ऐसा अंग है जो व्यक्ति का न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक, आध्यात्मिक व बौद्धिक विकास भी करती है और हर इंसान को सकारात्मक रूप से समाज में उन्नति की और ले जाती है।