पुलिस

चंडीगढ़ दिनभर

हिसार । सफलता तभी कदम चूमती है जब उसके लिए मेहनत, लगन व कड़ा संघर्ष किया जाए। यह बात सिद्ध की है बरवाला शहर के वार्ड न 7 के रहने वाले अमित कुमार पुत्र राजा पनिहारी ने जिन्होंने एक गऱीब परिवार से होते हुए भी एसएससी सीजीएल की परीक्षा 3 बार उत्तीर्ण की और इनकम टैक्स विभाग़ में इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए। एक गऱीब परिवार से होने के बावजूद अमित कुमार ने 2 साल के कठिन परिश्रम के बाद ये मुक़ाम हासिल किया है।
शुरुआत में पढ़ाई में अच्छा ना होने के कारण और एक बार 12वीं कक्षा की परीक्षा में असफल होने के बाद भी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास की और इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है। अमित ने एसएससी सीजीएल की तैयारी बिना किसी कोचिंग संस्थान जाए और घर पर यू ट्यूब के द्वारा की। सपना था कि एक अच्छा अधिकारी बनकर देश की सेवा करे और अपने शहर का नाम रोशन करे। इसके लिए अमित लगातार तैयारी में जुटे रहे और अपने ऊपर भरोसा रखा और कामयाबी
हासिल की।
अमित ने बताया कि वो इसके लिए दिन में 10 से 12 घंटे पढते थे। ख़ास बात ये है कि वो इनकम टैक्स विभाग में जाने वाला क्षेत्र का पहला अधिकारी बना है। अभी फि़लहाल अमित कुमार एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर नागपुर में कार्यरत है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। अमित कुमार की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से परिवार और वार्डवासियों में ख़ुशी की लहर है और उनके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है तथा परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे है7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link