चंडीगढ़ दिनभर प्राचीन श्री काली माता मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों पूरी कर ली गई है। मंदिर प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालु माता के मंदिर में शीश नवाने पहुचेंगे।
नवरात्र में मंदिर को फूलों और लडिय़ों से सजाया जाएगा। मंदिर में जिग-जैग सिस्टम से श्रद्धालु लाइन में लगकर माता के दर्शन करेंगे। मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह-4 बजे खोल दिए जाएंगे। सचिव ने बताया कि मंदिर में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ पुलिस सीविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात रहेगी। मंदिर में जगह-जगह लगे कुल 24 कैमरो की सहायता से प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। वहीं नवरात्रों के मद्देनजर कालका परवाणू बैरियर के समीप व मल्लाह मोड़ के पास बने शक्ति स्तंभो को लाईटों से सुसज्जित किया जाएगा। रात्रि 10 बजे तक लोग माता के दर्शन कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर समयावधि बढ़ाई भी जा सकती है। मंदिर में डिस्पेंसरी की सुविधा भी मिलेगी। कालका सब्जी मंडी को पार्किंग स्थल बनाया हुआ।
यहीं से श्रद्धालु फ्री ऑटो का लाभ लेकर मंदिर पहुंच सकते हैं।मंदिर में श्रद्धालु मेन गेट से दर्शन करने के लिए प्रवेश करेंगे जबकि दर्शन करने के बाद श्रद्धालु मंदिर के अंदर से ही संतोषी माता मंदिर के रास्ते से वापस बाहर आएंगे। उधर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के बाहर दोनो तरफ फूट मैट भी बिछाया जाएगा।
बावड़ी के पास फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पोर्टेबल टायलेट भी रखा जाएगा।
मंदिर प्रशासन के अनुसार इस बार नवरात्रों में पंजाब के राज्यपाल और हरियाणा के राज्यपाल दर्शन करने आयेंगे। वहीं पहले नवरात्र पर विराट नगर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अमृता दीदी द्वारा घट स्थापना
की जाएगी।