लखनऊ। अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 101 फीट ऊंचा मंदिर बनेगा। यहाँ योगी की 5 फीट 4 इंच ऊंची भी प्रतिमा लगेगी। राम जन्मभूमि मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास 24 फरवरी को भूमि पूजन करेंगे। इसमें हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और अयोध्या के कई संत शामिल होंगे। योगी के प्रशंसक प्रभाकर मौर्य मंदिर का निर्माण कराएंगे। प्रभाकर ने इससे पहले भी राम जन्मभूमि से 15 किलोमीटर दूर स्थित मौर्या का पुरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया था, जो विवादों में भी रहा। अब यह मंदिर अयोध्या के कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में बनेगा। पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही अयोध्या के कई वरिष्ठ संतों को भूमि पूजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया है।
101 फीट ऊंचा होगा मंदिर, 50×50 होगी लंबाई-चौड़ाई
प्रभाकर मौर्य ने बताया “यह मंदिर 101 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की जो लंबाई और चौड़ाई होगी वह 50×50 की होगी। मंदिर करीब 4 करोड़ की लागत से बनेगा।” प्रभाकर ने बताया “यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई और और कई मुस्लिम संगठन के लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण किया जाएगा।”
यह आस्था है, मुझे आमंत्रित किया गया. श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं “ये आस्था है और प्रभाकर मौर्य सीएम योगी के परम भक्त हैं, जो उनका भव्य मंदिर बनवाने जा रहे हैं। उन्होंने भूमि पूजन के लिए हमें आमंत्रित किया है।” बता दें कि प्रभाकर मौर्य एक यूट्यूबर हैं और योगी के समर्थन में अब तक 600 से ज्यादा गाने गा चुके हैं।