सैकड़ों की संख्या में मंदिर परिसर में मौजूद थी संगत
चंडीगढ़ दिनभर । राणा
सेक्टर 45 से सटे गांव बुड़ैल स्थित ज्वाला मंदिर में मंगलवार दोपहर को गोली चली। गोली पटियाला के वकील दविंदर की पिस्टल से चली है। हालांकि, गोली किसी पर चलाई नहीं गई। अचानक वकील से गन नीचे गिर गई और एक्सीडेंटली गोली चली। गोली सीधा एक शीशे पर लगी। गोली चलने से जहां मौके पर दहशत फैली,वहीं थाना 34 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वकील को पूछताछ के लिए सेक्टर 45 की चौकी में ले जाया गया है। जहां पर पुलिस ने वकील पर दहशत फैलाने की धारा 336 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल बताया गया कि बुडैल के ज्वाला जी मंदिर में मंगलवार को स्वर्गीय जगतगुरू पंचानंद गिरी महाराज की समाधि दी जा रही थी। इस दौरान जूना अखाड़ा से हरी गिरी माहराज लोगों को जब संबोधित कर रहे थे। उस दौरान भीड़ ज्यादा हो गई। हरी गिरी महाराज ने सभी को बैठने के लिए कहा। इसी दौरान एकाएक गोली चल गई,जो सीधा मंदिर के शीशे पर लगी। गोली चलते ही मंदिर में आई संगत में अफरा तफरी फैल गई। बाद में लोगों ने देखा कि नीचे गिरी हुई गन से इत्तफाकन गोली चली है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही मौके पर तुंरत एसएचओ 34 दविंदर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। मौके पर फौरेंसिक टीम को बुलाया गया। जिनकी जांच जारी है। बताया गया कि जिस पिस्टल से गोली चली,वह लाइसेंसी है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि जिससे गोली चली क्या उसके पास चंडीगढ़ में पिस्टल कैरी करने का लाइसेंस था या नहीं। फिलहाल पुलिस ने पिस्टल को भी कब्जे में ले लिया है। आगे जांच जारी है। इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि अभी जांच की जा रही है,पिस्टल के लाइसेंस और अन्य परमिशनों को वैरीफाई किया जा रहा है।